शायरी कैसे बनाएं

शायरी कैसे बनाएं…अपने मन के भावों को अभिव्यक्त करना इसमें कोई विशेष नियम तो नहीं होते हैं लेकिन लय,छंद, तुकांत शब्दों का प्रयोग किया जाता है और यह एक बहुत बड़ा विषय तो नहीं है लेकिन आपको अपने मन को कसरत कराने की जरूरत है यदि आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आपको मैं अपने अनुभव का सारा निचोड़ भविष्य में एक पुस्तक के माध्यम से परोसने की कोशिश करूंगा आप यह सोच रहे होंगे कि यह पोस्ट किस लिए लिखी है यह पोस्ट आपको लेखक के अंदाज के बारे में बताएगी।इसलिए आपको यह जानना जरूरी है कि हर लेखकों के विचार अलग और एक दूसरों से भिन्न होते हैं। चलिए शायरी कैसे बनाएं इसपर भी बात करते हैं लेकिन शायरी के माध्यम से ही ताकि आप भाव समझ सकें।

शायरी कैसे बनाएं ?

सोच में डूबा हूं मैं इतनी बातें कहां से लाएं

कलम हाथ मेरे,अपकी खातिर शायरी कैसे बनाएं ।।

शायरी कैसे बनाएं


शायरी कैसे बनाएं यहां पर शब्दों का जाल है एक जादू है और मैं शब्दों का एक जादूगर जो अपनी बातों से आपके दिल को चुराना चाहता हूं लेकिन यह तब तक नहीं होगा जब तक कि आपको मेरी बातों का फर्क नहीं पड़ता और आपका एक विचार जब क्रमबद्ध तरिके से बहने लगे तो शायरी बनने लगती है इसको हम समझने की कोशिश करते हैं।

 

तलब दिल की बेबस हो गयी इतनी ‘राज़’

कलम उठी शायरी लिखने लगी अपने आप।।

शायरी कैसे बनाएं


मुझे लगता है आप सोच रहे होंगे “शायरी कैसे बनाएं” लेकिन आप को स्पष्ट कर देता हूं कि कोई भी चीज आसान और मुश्किल नहीं होती है बस अपके समर्पण पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से सीखते हैं।

 

दिल की बातें दिल से निकलकर, बहा गयी एक याद

शौक शायरी लिखने वाले भी, महफ़िलों को करते याद।।


बहुत से लोगों को विचार चुराने की आदत होती है यदि आपको अच्छा लेखक या कवि, शायर बनना है तो आपको इमानदारी से अपने विचारों पर काम करना पड़ेगा तो आपको शब्दकोश की आवश्यकता जरूर पड़ेगी आपके पास जितना ज्यादा बड़ा, शब्दकोश होगा आप उतने ही बेहतर कवि और शायर बनोगे।

 

बैठा हूं विचारों के घेरे में, शब्दकोश के अंधेरे में

कैसे हम तुमको समझाएं,कैसे हम शायरी बनाएं।।

शायरी कैसे बनाएं


कैसे शायरी बनाएं : जब आप कुछ नया लिखने की सोचते हैं तो आपको नए विचारों की आवश्यकता होती है और मन में विचार तभी आते हैं जब आप विचारों पर अमल करते हैं तो आप उन विचारों को किसी पेपर या कागज पर लिखते हैं और जब उन्हीं विचारों को क्रमबद्ध तरीके से लिखा जाता है जैसे एक रेशम की डोर में मोतियों को पिरोने के बाद एक सुंदर माला का निर्माण होता है। इसी तरह से शायरी और कविताएं, ग़ज़ल बनती है और उनके लेखन से लेखकों अनुभव की गहराई का पता चलता है।

 

शायरी ग़ज़ल कविताएं अपके लिए शायद उपहार है

हम दीवाने अपने शुभचिंतकों के,आपसे हमको प्यार है।।


आप से ही मेरी महफ़िल है,आप ही हो मेरी शायरी के कद्रदान

रिश्ता है दिल का,आपसे जुड़े मेरे हर जज़्बात करता हूं सम्मान।।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपने मेरी पोस्ट को भरपूर प्यार दिया मैं आप सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।और आपके लिए स्वस्थ उत्तम रहने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं आप लोग सदेव खुश रहे… हंसते रहो मुसकुराते रहो खुशी के गीत आप गाते रहो।

 

महफ़िल सजी आपने सब ने, जो हमें प्यार दिया है

दोस्तों इस बात के लिए आपको दिल से शुक्रिया है।।

कैसे सुनाएं हम किस्सा अपने प्यार का

टूटा है क्यों दिल आज अपने यार का

आज फिर मौका है उसे मनाने बनाने का

जीवन के हर लम्हें को यादगार बनाने का।।

 


Best hosting plan click


Read more… Attitude shayari

Sad shayari  First love shayari

Dil jale shayari

First kiss shayari

Damdaar shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *