Sad shayari || सेड शायरी

Sad shayari

sad shayari status very emotional shayari for broken heart people.


शायरी के माध्यम से दर्द को बयां करने की कोशिश की गई है।टूटा हुआ दिलटूटे दिल को




Sad shayari

जो शायरी किसी के दर्द को बयां करें उदासी भरे शब्द दिल की तड़प को व्यक्त करती है और ऐसा तब होता होता है जब कोई प्यार में चोट खाया है या उसे धोखा मिलता है तो दिल की आह से जो काव्य निकलता है वह शायरी है।

sad shayari  Dil se ….

 

“उदास है जाने क्यों दिल आज

लगता है खुशियां खो गई है राज

आंखों में है आंसू तेरी चाहत के

तड़पता है तेरी मोहब्बत में राज।”

” Don’t know why the heart is sad today

happiness seems to have lost its secret

there are tears in my eyes becouse of your love

Raj yearns in your love.”



“ऐ मेरे टूटे दिल

तू आज भी हमें याद आता है

मेरा दिल नहीं मेरे पास

आंखों में तू आंसू बनकर चला आता है।”

O ! my broken heart

we still miss you

I don’t have my heart

you come with tears in my eyes.”

 



“ज़ख्मी हूं दिल से ज़ख्मी

ज़ख्मों को भुला देते मगर

मोहब्बत करते तुमसे इतनी

कि मर भी ना पाते तेरे बगैर।”

Wounded , wounded by heart

forget the wounds

love you so much, that

I would not have been able to die without you.”

 



“प्यार की कस्ती है

खुशियों की बहार है

दिल लुट गया अचानक मेरा

ज़ख्मों की यह आवाज है।”

” Love is a ship

spring of happiness

suddenly my heart stolen

this is sound of wounds.”



“हे ! तकदीर बनाने वाले

तूने मुझे किस राह में छोड़ा

अंधेर हो गई ज़िन्दगी हमारी

तुमने हमें बर्बाद करके छोड़ा।”

“Hey ! the one who make your destiny

how did you leave me

our life has become dark

you left us ruined.”



“दिल के हर अरमान बह गए

एक अंजाने तूफान में

अब लफ्ज़ खामोश हैं

इस दीवानें पन में।”

All  the desires of the heart have flown away

in a unknown strom

know the words are silen

intoxicated by this love.”



“सोचा हाले दिल बयां करें

उस पल लफ्ज़ खामोश हो गए

जीवन में अब हसीन लम्हें

ना जाने कहां खो गए।”

“Thought to tell my heart,

words fell silent on that,

now the happy moments in life,

don’t know where they have been lost.”

 



“यह वक्त-वक्त की बात है

जो सदा एक सा नहीं रहता

आंसू बह कर भी

अपना ग़म किसी से नहीं कहता।”

“It is a matter of time to time,

which does not always remain the same,

even after shedding tears,

does not tell his sorrow to anyone.”

 



“उदासी बड़ी है तेरे जाने के बाद

करते रहते बेवक्त उनको याद

काश वह लौट आए वापस

रब करते हैं यह फरियाद।”

Sadness is great after your departure,

I kept remembering him without any time,

I wish he would come back,

I would request God.”



“चाहत का कहीं नाम नहीं

बेगाने दिल का भी काम नहीं

अकेले जी रहे हैं गम में

सिवाय जख्मों के कोई हमारे साथ नहीं।”

There is no name of love anywhere,

there is no work of a stranger heart,

we are living alone in sorrow,

no one is with us except wounds.”



“पलकें उठा कर देख लो

ज़िन्दगी के ख्वाब सजाकर देख लो

तुम्हें भी यकीन हो जाएगा

मोहब्बत के सितम खाकर देख लो।”

Raise your eyelids and see,

see the dreams of life,

you will also be sure,

see after suffering the pain of love.”



“तुम रुठे हो हम से

हम तुम को मना रहे हैं

नयनों में तुम को छिपा कर

उदासी में जीवन बिता रहें हैं।”

You are angry with us,

we are celebrating you,

hiding you in our eyes,

living our life in sadness.”


break up shayari

read more click

 

Spread the love