Bewafa shayari || बेवफ़ा शायरी

Top Shayari bewafa

वह लोग जो सिर्फ प्यार का नाटक करके अपना उल्लू सीधा करते हैं bewafa बेवफा कहलाते हैं इस पेज में ऐसे लोगों के लिए विशेष bewafa शायरी संग्रह है जरूर पढ़ें।Bewafa shayari  जहां प्यार हैं वहीं खुशी भी है  और जब प्यार में धोखा होता है, या हमारा प्रेमी साथी बदल कर दर्द का अहसास दिलाता है, वक्त ऐसा आता  जब प्यार में बेबफ़ाई होती है कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका काम ही है लोगों के दिलों से खेलना और लोगों के दिलों को तोड़ना  ऐसे ही लोग बड़े बेवफा़ होते हैं और इनसे ही इन्सानों को प्यार में धोखा मिलता है ऐसे ही लवरों और टूटे दिल  वाले प्रेमियों के लिए Bewafa शायरी है।



Shayari:-)

Parwaane to parwaane hote hain

dagabaazon ke jhuthe taraane hote hain

mahbbat ko Badnaam kartein hain koi

jhutha afsaana jeete hain koi

log to rabb bhi dhund lete hain

pathar ban kar jeevan jee lete hain

na milaa duniyan main parwaana koi

aansu nikal aaya ankhon se 

apno main nikla begana koi.

परवाने तो परवाने होते हैं

दगाबाजो के झूठे तराने होते है

मोहब्बत को बदनाम करते है कोई

झूठा अफ़साना जीते हैं कोई

लोग तो रब्ब भी ढूंढ लेते हैं

पत्थर बन कर जीवन जी लेते हैं

ना मिला दुनियां में परवाना कोई

आंसू निकल आया आंखों से

अपनो में निकाला बेगाना कोई।


कहते हैं मोहब्बत जब होती है तो इन्सान पागल सा हो जाता है मोहब्बत एक जुनून है जिसकी चाहत इन्सान को बदल देती या तो इन्सान बहुत अच्छा हो जाएगा या फिर इन्सान बहुत बुरा हो जाता है लेकिन यह बात सच है कि वह बदलेगा ज़रूर…


कई बार‌ प्यार में जब किसी व्यक्ति को ज़ख्म मिलता है तो उसका प्यार नफरत में बदल जाता है और कहावत है जिनसे प्रेम जितना अधिक होता है उनसे नफ़रत भी उतनी अधिक होती है।

 




Bewafa shayari

लाख बार कोशिश करने के बाद भी जब दिल को कोई सुकून ना मिले तब दिल टूट जाता है और जो दिल का दर्द होता है वह भी ब्यान नहीं होता इसका मुख्य कारण कुछ ऐसे लोग हैं जो कि सिर्फ लोगों की भावनाओं से खेलते हैं। झूठे सपने और खोखले वादों का ढोंग करके दिखाते हैं अपना काम निकलते ही दूसरों को छोड़ देते है ऐसे लोगों से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि ऐसे लोग उस बर्षा के मौसम की भांति होते हैं जो घड़ी दो घड़ी में बदल जाते हैं-

 

“छोड़ दो इन बीती बहारों को

  जो आते-जाते  हलचल मचाती है

कह दो जाकर उनसे 

अब हमें उनकी याद नहीं आती है।”


  • ­

    काई बार हम जब किसी व्यक्ति विशेष को चाहते हैं तो वह हमें किसी कारणवश मिल नहीं पाता या वह हमारे दिल को तोड़ दे तो प्यार पर भरोसा खत्म हो जाता है और तब उसकी छवि दिल दिमाग में रहती तो है उसी करण वह खुद को उसकी सज़ा देता है और एकांत में रहना पसंद करता है…


sad bewafa shayari

यह मोहब्बत बड़ी अजीब सी होती है कभी कभार हम किसी को इतना प्यार करते हैं कि उसके खिलाफ कुछ सुनना पसंद नहीं कराते यदि गलती भी हो तो सारा इलज़ाम खुद पर डाल देते हैं वे…


हर ठोकर से कुछ नया सीखने को मिलता है पर जरुरी नहीं कि हमेशा ठोकर खाई जाए और ठोकर खाने की आदत हो जाए ज़िन्दगी सिखाती बहुत है और सीखना भी चाहिए लेकिन साथ सबक आप को स्वयं लेने की आवश्यकता भी नहीं कुछ बातें हमें लोगों के जीवन से भी सीखना चाहिए।

“क्यों बैठा है तू  नदी किनारे

   विरान तेरी तेरी यादों का मंजर है

समेट लो अपनी सारी लहरें

बन मत दरिया तू,तू बड़ा समन्दर है!”

इस तरह खुद को बड़ा बनाओ कि सारी बातों को अपने दिल में हटा (नजरअंदाज करना सीख) लो और सारे गमों से निजात पा लो और जीवन का सार है कभी ग़म तो कभी खुशी की बहार है।

 

best shayari read more click

Spread the love
error: Content is protected !!