chup chap shayari|| चुप चाप शायरी

चुप चाप शायरी करने का मजा ही कुछ और है खास कर चुप चाप शायरी के जरिए लोग अपनी मोहब्बत को बयां करना चाहते हैं ताकि किसी को कानों-कान खबर ना हो तो चलिए शुरुआत करते है- chup chap shayari

Chup chap shayari||चुप चाप शायरी

चुप चाप दिल में दस्तक दे गया कोई

अपनी मोहब्बत में हिसाब दे गया कोई

सुना है महफिलें दिल को सजाती है

दिल लेकर दीवाना बना गया कोई।

Someone knocked quietly into my heart

Someone has given account of his love

I have heard that parties decorate the heart

Someone became crazy with his heart. 


चुप चाप साहिल की तरह बहता हूं मैं

इश्क में खामोश हूं हर ज़ुल्म सहता हूं मैं

सुना है मोहब्बत से कोशो दूर रहते हैं वो

उनके दिल में मोहब्ब्त जगाना चहता हूं मैं।

I flow silently like the sea

I am silent in love, I bear every oppression

I have heard that they stay far away from love

I want to awaken love in their hearts. 


चुप चाप शायरी

चुप चाप तेरी मोहब्बत में होकर चूर

रहते हैं खोए-खोए तेरे ख्वाब में चूर

तेरी मोहब्बत तलब करती है मजबूर

चाह कर भी नहीं रह पाते तुमसे दूर।

Silently lost in your love

I remain lost in your dreams

your love demands me

Can’t stay away from you even if I want to. 


चुप चाप शायरी करने का शौक रखते हैं

जनाब हम सरफिरे अंदाज अपना अलग रखते है

महफ़िलों में हमारा नाम ही काफी सुनाने को हैं

फकीराई से मोहब्बत तक कलाम तमाम रखते है।…Rajdev

 

Fond of writing silent poetry

Sir, we keep our own unique stylse

Our name is enough to be heard in gathering

He has written many words ranging from beggarly to love.


पहले चुप चाप दिल को चुराते हो

ऊपर से हमको आंखें दिखाते हो

जलवे लाखों हैं हुस्न के तेरे

तेरी हर एक अदा में कयामत हो।

First you steal the heart silently

you show us your eyes from above

There are millions of flashes of your beauty

May there be doom in your every move.


दिल में चुप चाप चला आया कोई

यादों की महक छोड़ आया कोई

हमें मोहब्बत जब से हुई है आपसे

अब दिल को भाता नहीं है कोई।

Someone entered my heart silently

Someone left behind the fragrance of

memories

Ever since we fell in love with you

Now no one pleases my heart.


chup chap quotes

चुप चाप ख्यालों में आया कोई

नजराना दिल लाया कोई

हम उनके दीदार में बैठे रहे

करीब आकर दिल ले गया कोई।

Someone came to my mind silently

someone brought a precious heart

we sat in front of them

Someone came close and took my heart. 


चुप चाप निकल गए,मोहब्बत दिल में लिए

तेरी मोहब्बत में गुमनाम हो कर,रह गए हम

कहते थे साथ जिएंगे साथ मरेंगे इश्क में

वक्त की तरह बदल कर,तोड़ दी सारी कसम।

Left quietly with love in heart

We remained nameless in your love

They used to say that we will live together and die together in love

Like the times changed, all the vows were broken. 


चुप चाप नजरों में सपने दे गए

एक पल में अपना बना गई

हमने दिल की बातें छुपा ली

फिर भी जमाने को खबर हो गई। Silently I gave dreams into my eyes

Became mine in an instant

We hid our hearts

Still, the news came to the notice.


चुप चाप तेरी ओर चला आया मैं

बेचैनी है दिल में तुम्हें बताने आया मैं

बेखबर रहा मोहब्बत से दूर मैं

तेरे हुस्न की बारिश में भीगने आया मैं।

I came towards you silently

There is restlessness in my heart, I have come to tell you

I remained oblivious and away from love

I came to get wet in the rain of your beauty.


`अब लें जाएं अपने बिजनेस को आन लाइन बेस्ट होसटिंगर प्लान में जिसमें आपको होसटिंग के साथ डोमेन एक साल के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलता है और इनका टेक्निकल स्पोट भी बहुत अच्छा होता हैं और यह सबसे सस्ता भी है।
कुपन कोड ”HOSTINGPROMO” का प्रयोग करने से आपको बैस्ट डिस्काउंट आसानी से मिलता है यहां click करें


Read more…

first love shayari.        Gulab shayari

romantic shayari.        hot masti shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *