नज़राना शायरी

“नज़राना” तब दिया जाता है जब हम किसी शक्श को बहुत पसन्द करते हैं और उसे खुश करने के लिए उपहार को देना ही नज़राना है हम नज़राने में कुछ भी दिया जा सकता है लेकिन नज़राना लेने वाले को नज़राना पसन्द भी आए तो मजा ही कुछ और ही बढ़ जाता है।आप यहां तक पहुंच ही गए हो तो पेश है आपके लिए “नज़राना” शायरी

 

बहुत दिनों बाद अपने दिलदार को मनाने आए है

आपके लिए अपने दिल का  नज़राना लेकर आए है।

After a long time, I have come to celebrate my beloved.

We have brought for you the gift of our heart.


नज़राना शायरी

नज़राना मेरे का है

दिलबर के लिए दिल लाए है

लेकर गुलदस्ता गुलाब का

आपको मनाने आए हैं।

The tribute is mine

I have brought my heart for Darling 

Carrying a bouquet of rose

Have come to convince you.


नज़राने बहुत मिले होंगे तुमको,

लेकिन हम तुम्हें नजरों में भरने आए हैं

सारे जहां की खुशियां गुलदस्ते में भरकर

तुमको अपना दिल देने आए हैं।

You must have received many gifts,

But we have come to fill your eyes

By filling the happiness of all places in a vase

Have come to give you my heart.


Nazrana quotes for girls

हमारी नज़रों में नज़ारे हाजार है,

तुम पहली नजर में दिल को भा गए

हमने बाहों में भर लिया तुमको और

तेरी मीठी-मीठी बातों में हो गए कैद।

There are thousands of views before our eyes,

I fell in love with you at first sight

We held you in our arms and

I got captured in your sweet words. 



दिल का नज़राना लिए तेरे लिए

रब ने बनाया तुझे मेरे लिए

घर में मेरे बहुत नज़राने है

हमारे पास तुमसे मिलने के लाखों बहाने है।

With a gift from my heart for you

God made you for me

I have a lot of treasures at home

We have millions of excuses to meet you


 

देने को मेरे पास नज़राने हजार है

लेकिन हम अपना दिल देने आए हैं

मिला कर तेरी नजरों से नजर

तुम्हारा दिल चुराने आए हैं।

I have a thousand gifts to give

But we have come to give our hearts

eeting your eyes

Have come to steal your heart. 


तुमको हम क्या थे उपहार

कि दिल से दिल मिल जाए

सोचते है नज़राना दिल का हो

और तेरा बाहों में जन्नत मिल जाए।

What were we as a gift to you?

To meet heart to heart

I think tribute should be from the heart

And may heaven be found in your arms.


दिल मिले इस कदर कि

हम दोनों की हिस्सेदारी है

नज़राना बाहों का हार हो

मेरे दिल सिर्फ़ तेरे लिए प्यार है।

our hearts meet so much that

we both have a stake 

gifts is a necklace of arms

My heart has love only for you. 


तेरे दिल का नज़ाराना जबसे हमें मिला है

हमारी जिंदगी में हर रंग समा गए है

तुम जीवन में प्यार बन कर आ गए

तुम जीवन में बहार बन कर आ गए।

Ever since we got the glimpse of your heart

Every color has entered our life

you came into my life as love

You have come into life like a spring.



हमें तुमसे बेपनाह मोहब्बत हो गयी यह बताने आए है

नज़राना दिल का है दिल के बदले दिल देने आए है

दिल का सौदा हमेशा खरा होता है खरा ही रहेगा

दिल की बाते निकाकर  है जुबां तक आ जाती है।

We have come to tell you that we have fallen deeply in love with you.

The tribute is from the heart. We have come to give hearts in exchange for heart

The deal of the heart is always true and will always remain trus.

The words of the heart come out and reach the tongue.


अब लें जाएं अपने बिजनेस को आन लाइन बेस्ट होसटिंगर प्लान में जिसमें आपको होसटिंग के साथ डोमेन एक साल के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलता है और इनका टेक्निकल स्पोट भी बहुत अच्छा हैं और यह सबसे सस्ता भी है।

कुपन कोड ”HOSTINGPROMO” का प्रयोग करने से आपको बैस्ट डिस्काउंट 80% आसानी से मिलता है यहां click करें


Read more…

Romantic shayari            hot love shayari

1st love shayari.              damdaar status

Gulab shayari.               Good morning status 



नज़राना नज़रों से अब दिया नहीं जाता

क्योंकि नज़रों में वो समाएं हुए हैं

बिन कहे दिल लगाकर, दिल से

अपनी पलकों में उनको छुपाए हुए हैं।

Gift can’t be given with eyes now

Because he is present in my eyes

Without saying anything, with all my heart

I am hiding him in my eyelids.


गजब का नूर है मोहल्ले में मेरे यार का

कोई जिक्र तो करें कभी मेरे प्यार का

होश मुझे आता नहीं मोहब्बत के दौर में

कोई तो दे उसे वास्ता मेरे प्यार का।

My friend’s light is amazing in the neighborhood

Someone please mention my love sometime

I don’t come to my senses in the phase of love

Someone please tell him about my love.


कोई तो उनको वास्ता दे

मोहब्बत का सही रास्ता दे

नज़राना नज़रों में कायम रहे

मोहब्बत में दिल को आस्था दे।

Someone please tell him about my love

Give the right path of love

Let the gift remain in my eyes

Give faith to the heart in love.



Read more… shayari

One thought on “नज़राना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *