🌼प्रेम शायरी |प्रेम शायरी हिंदी में🌼

प्रेम शायरी के माध्यम से प्रेम को परिभाषित करना इतना आसान नहीं है क्योंकि प्रेम एक नजरिया है प्रेम एक अहसास भी है, इबादत भी है,हर किसी की नजरों में प्रेम के तौर तरिके अलग-अलग हो सकते हैं। कोई कहता प्रेम को पाने का नाम है, कोई कहता प्रेम खोने का नाम है, कोई कहता है प्रेम प्रार्थना अहसास है, कोई मानता इसे बलिदान है लेकिन मैं प्रेम को एक तपस्या समझता हूं जिससे आप प्रेम करते हो उसे खुदा, ईश्वर मान लिया जाता है क्यों ना हो प्रेम सत्य है और मेरी नज़र में प्रेम अनमोल है और प्रेम से दुनियां जीती जा सकती है। चलिए शुरू करते हैं प्रेम शायरी

 

यह कैसा नशा है मैं बदलने लगा हूं

रिश्ता अनमोल है समझने लगा हूं

प्रेम इबादत से कम नहीं होता है

प्रेम रस में, मैं भी डूबने लगा हूं।।

प्रेम शायरी

 

सोचता हूं तुम मेरे अहसास में

पलकों में बसी एक याद बन गई

बिना तेरे बैचेनी होती मन में

प्रेम करता हूं और दिल है मुश्किल में।।

 

टूट जाती उदासी मेरी, तेरी एक मुस्कान से

रहता हूं ख़फ़ा-ख़फ़ा तेरे बिन खुद से जुदा हूं

फिक्र तेरी यादों की घेर लाती,दिल को सताए

तस्वीर तेरी देख कर अक्सर खामोश हो जाता हूं।।


❤️ प्रेम शायरी की बातें ❤️

प्रेम शायरी दिल के भावों को व्यक्त करती है और आप दिल की बातें दिल से करोगे तो दूसरे उसका अहसास जरूर करेगा उसको समझेगा जब आप दिल से कोई बात करते हो उसका प्रभाव सीधा दिल पर पड़ता है।

 

प्रेम शायरी की बातें सबको भाती है

यह इबादत हमें दिल से निभानी आती है

मोहब्बत गहरी हमारी हर रिश्ते खास हैं

आपकी दुआएं अपने पन का अहसास दिलाती है।।

प्रेम शायरी की बातें

 

सोचता हूं बातें प्रेम की होनी चाहिए

कभी फुर्सत निकाल कर मिलने तो आइए

हम देवदास होकर बैठे तेरी याद में

कभी तो प्रेम नाम की बंसी बजाइए।।

 

तू मेरे रोम-रोम में बसा अहसास है

बिना तेरे मेरी हर खुशी भी उदास है

प्रेम से ही जीवन का अहसास है

दूर रहकर भी वह हमारे कितने पास है।।


🌼प्रेम का रिश्ता शायरी 🌼

प्रेम का रिश्ता बड़ा ही दिलचस्प होता है इसमें एक अहसास सा जागता है जिसमें भूख प्यास सब मिट जाती है और दिल बैचेनी से भरा रहता है और उत्साह इतना की नींद भी हराम हो जाती है बस यादों में मन भटकता रहता है।

 

प्रेम की डोर खींच लाए हमें तेरी ओर

अब दिल पर रहा ना, मेरा कोई जोर

प्रेम खातिर हो गए बड़े मजबूर और

प्रेम करके हम,रह ना पाए तुमसे दूर।।

प्रेम का रिश्ता शायरी

 

यह प्रेम का रिश्ता बड़ा प्यारा है

रूठा-रूठा सा दिलबर हमारा है

क्या हम एक दूसरे समझते हैं

आपस में बेपनाह मोहब्बत करते हैं।।


❤️ प्रेम की यादें शायरी ❤️

प्रेम की यादें दिल में और मैं तेरा दीवाना हूं

ख्याल तेरे मेरे मन में मैं इश्क में परवाना हूं

बड़ी शक्ति होती है सच्ची मोहब्बत में

तुम से प्रेम करके मैं यह जाना हूं।।

म की यादें शायरी

 

यादों में हल चल होती तेरे एक ख़्याल से

ख़ामोश हो जाते हैं मेरे लव तेरे सवाल से

अनजाने इस प्रेम के रिश्ते को क्या नाम दूं

मिले हो जो तुम मुझे, मेरी दुआओं से।।

 

प्रेम की यादें तेरी यादों से भरी है

तुम दिल के कितने करीब आ गए

मुझे लगता है बिना तेरे अधूरे हैं

रिश्ता प्रेम का जोड़ कर सांसों में समा गए।।

 



☘️प्रेम की चाहत शायरी ☘️

प्रेम की चाहत में खास बात यह है मन में एक ख़्याल जो आपको कल्पनाओं की सैर करता है और सारी महत्वाकांक्षा प्रेम में सिमट जाती है। चलिए शुरू करते हैं प्रेम की चाहत शायरी

 

प्रेम की चाहत, शायरी में बातें सारी है

तुम से इबादत है, तू ही जान हमारी है

कुछ बातें आपनी खास कुछ किस्से हैं

हर किस्से में जान मोजुदगी तुम्हारी है।।

प्रेम की चाहत शायरी

चाहत प्रेम की कभी मिटती नहीं है

दिल जुदाई को अब सहता नहीं है

सब भूलाकर हम तुम्हारे हो गए

उनको यह समझ आता नहीं है।।

 

एक उम्मीद बाकी है तुमसे मेरी जान

सारी कायनात भुला कर मन तेरा हो गया है

कितने किए हमने मिलकर वादे प्रेम के

जहान अपना बना कर ख्यालों में तेरे खो गया है।।


Best hosting plan for website click hear

Read more…

Love shayari.          Romantic shayari

Attitude shayari.      Damdaar shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *