achi soch status

achi soch status – अच्छी सोच आपको एक बेहतर इंसान बनाती है और आप आप बिना अच्छी सोच के एक बेहतर इंसान नहीं बन सकते अधिक तरह लोग अच्छाई पसन्द करते है।जब आप कोई स्टेटस लगाते हैं तो आपको आपके स्टेटस के मुताबिक समझा जाता है। इसलिए खुद को बेहतर साबित करने के लिए यहां पर कुछ अच्छी सोच स्टेटस शायरी है आशा है आपको पसंद आएगी।

 

मेरी achi soch status बन गया

खुशियों को बांटते-बांटते दिन बन गया

जब से खूबसूरत दुनिया को समझा हूं

अपनी अदब में जीवन जीना सीख गया।।

achi soch status हमारा हो

सूबसुरत हंसता चेहरा तुम्हारा हो

मिजाज यूं ही बदलता रहे मौसम सा

किस्सा प्यारा हमारा तुम्हारा हो।achi-soch status


तुम हमारे स्टेटस में दिन रात हो

संघ यादों की हंसीन बरात हो

अच्छी सोच स्टेटस अच्छा बनाए

फिर क्यों स्टेटस छुपाने की बात हो।

चैहरे पर चार चांद लगाए रखना

अच्छी सोच स्टेटस बनाए रखना

बड़ी मतलबी जालिम है यह दुनिया

खुद को इन सब से बचाए रखना।।अच्छी सोच शायरी

 

सोच गहरी है लेकिन achi soch status है

तुम साथ हो दिल में मेरे, ख्याल तेरे best हैं

सफर अकेले ही तय अब किया नहीं जाएगा

तुम दिल का सुकून हो मिलो तो दिल को Rest है।।



अच्छी सोच शायरी

ना तोड़ो कभी दिल किसी का 

कभी ना किसी से झूठ कहिए 

दूसरों को सताने वाले बहुत हैं 

आप दूसरों का हमदर्द बनकर रहिए।।


अच्छी सोच शायरी का जादू चल जाएगा 

मेरे प्यारे मुझसे बचकर कहां जाएगा 

खुदा-ईश्वर सबसे करते है प्रार्थना 

तुम्हारी लम्बी उम्र हो वक्त खुशियों में बीत जाएगा।।

 

पुछो खुद से कितने लोगों का मददगार रहा 

ख्याल अच्छा है मन में हर बार रहा 

बदल जाए दुनियां हर कोई जो परोपकारी बना

मतलबी ज़माना है ना किसी को याद रहा।।

 

साध के मतलब अपना स्वार्थ सिद्ध किया है 

जमाने कि फितरत बुरी दूसरों को दर्द दिया है 

खुशियों बांटोगे तो खुशियां तुमको भी मिलेंगी 

मिट जाएगा एक दिन इन्सान क्यों भूल जाता है ।।

 

बड़े अरमान हैं मेरे जिन्दगी में 

महफ़िल बड़ी हस्ती बड़ी बनाने में 

जियो जीभर कर जीवन मेरे दोस्त 

मिलेंगे खुदगर्ज लोग इस ज़माने में।।

 

कद्र करो समय की बातें समय पर

समझ जाए जो अच्छे आचार-विचार

बड़ा नाम कमाते हैं वह लोग जग में

अच्छा रखते हैं जो अपना व्यवहार।।


अच्छी सोच बातों से सहमत हूं मैं 

सच है यह बातें सबको भाती है 

इन्सान में इन्सानियत जगाती है 

आपको अच्छा इंसान बनाती है।।



आपकी सोच आपको एक नए आयाम पर ले जाकर आपकी बेहतर कल्पना को जन्म देकर एक बेहतर इंसान बनाती है। आपकी अच्छी सोच ही आपको दूसरों से अलग बनाती है और लोग आसानी से आपसे प्रभावित हो जाते है।यह सच्चाई है कि बुरे लोग भी चाहते हैं कि लोग उनके साथ अच्छा व्यवहार अच्छी सोच से सहयोग करें लेकिन ऐसा नहीं है। जैसा आप दूसरों को देते हो वही आपको बदले में मिलता है। जब आप दूसरों के लिए अच्छा सोचते हैं तो लोग भी आपके लिए अच्छा सोचने लगते हैं।

यही प्राकृतिक सिद्धांत है। इस लिए सब के प्रति अच्छा व्यवहार और अच्छे विचार रखे आपको भी बदले में अच्छा ही मिलेगा।

अच्छी सोच स्टेटस इन हिंदी

अच्छी सोच ख़ुशी लाती है जनाब 

तब सबसे अलग दिखते हो आप

जो दूसरों को दोगे वह आप पाओगे 

खाली हाथ आते सब खाली हाथ जाओगे।।

 



अच्छी सोच शायरी का जादू छाया है 

अच्छे व्यवहार में कौन अपना कौन पराये है 

दर्द सारे दूर तुमसे हो जाएंगे 

खुशियां होंगी जीवन में हर पल मुस्कुराते हैं।।

 

अच्छी सोच शायरी स्टेटस लगा लो 

सब बुरे नहीं होते सबको बता दो 

अंदाज अच्छा हो तो सब अच्छा हो

जिन्दगी खुबसूरत है सबको बता दो।।



अच्छी सोच विचार कर भला हो 

महफ़िल से भला क्यों दूर हो 

अब दिलचस्पी दिखाई नहीं देती 

स्वार्थ के पहने मुखोटों भी उतार दो।।


Hosting plan click here for your website


आगे और पढ़ें…शायरी

shayari reader lover

9 thoughts on “achi soch status”
  1. I loved as much as youll receive carried out right here The sketch is tasteful your authored material stylish nonetheless you command get bought an nervousness over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike

  2. Your blog is a shining example of excellence in content creation. I’m continually impressed by the depth of your knowledge and the clarity of your writing. Thank you for all that you do.

  3. “I can’t express how valuable this post is! The level of detail and thoughtful explanations demonstrate your mastery of the subject. Truly a goldmine of information.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *