यादों का सफर
यादों का सफर :- कौन नहीं चाहता कि जीवन की अच्छी यादें हमेशा याद रखें और उन खूबसूरत यादों को संजोए रखना कोई आसान काम नहीं है वक्त के साथ सब कुछ धुंधला सा हो जाता है और मस्तिष्क पटल से सभी यादों के पृष्ठ छू मंत्र हो जाते हैं। फिर भी बहुत सी एैसी बातें हैं जो कि हमारे ज़हन से हटने का नाम नहीं लेती और वह यादें हमेशा ताजा रहती है और कभी ना रूकने वाले सफर की तरह चलती है और इस सफर को “यादों का सफर” कहते हैं चलिए इस सफर को शायरी के माध्यम जारी रखते हैं।
यादों का सफर
#1
यादों का सफर यूं ही चलता जाए
मौसम यादों का कहीं बदल ना जाए
गुम हैं रात के अंधेरे में ख्वाहिशें कहीं
यादों की पूरी बारात यूं ही निकल ना जाए।।
#2
यादों के सफ़र से अंजान हूं मैं
कौन कहता है परेशान हूं मैं
तुमको शायद याद नहीं है
लफ्ज़ खामोश हैं जानता हूं मैं।।
#3
यादों का सफर कहीं बीत ना जाए
बरसों पुरानी बनाई यह रीत ना जाए
कुछ लोग भूल जाते हैं अपनों को
हमारे ज़हन में वो,मनसे उनकी याद ना जाए।।
#4
तेरा ख्याल बड़ा अच्छा है
यादों का सफर भी सच्चा है
कुछ लोग याद दिलाते हैं
अपनों से मिलना अच्छा है।।
# 5
सुहाना सफर है और नजारा हसीन है
भीगा बदन है खुबसूरती बेहतरीन है
महफ़िल से दूर ख्वाहिशें भी गमगीन है
कुछ भुल गए कुछ यादें भी नमकीन है।।
#6
यादों में संजोए रखा है तुमको
सुना है तुमको हमारी खबर नहीं
चोट देकर भी दिल नहीं भरा तुम्हारा
दिल मेरा इतना बेबस और लाचार नहीं।।
#7
यादों में तेरी याद खास है
लगता है तुझमें कोई तो बात है
मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं
मेरी मोहब्बत से क्या तुमको एतराज है?
#8
याद सीने लगाकर देवदास हो गए
पीने का बहाना लेकर बिंदास हो गए
हम अपना सब कुछ भूलाकर तेरे हो गए
लेकर मोहब्बत का टिकट यादों में खो गए।।
#9
यादों का सफर बड़ा लम्बा हो गया
दिल से निभाया रिश्ता खास हो गया
मोहब्बत में हर इम्तेहान दे डाले हमने
एम०ए०, बी०ए० सब पास हो गया।।
#10
यादों का सफर तेरी खातिर छोड़ा है
दिल से दिल का रिश्ता भी जोड़ा है
सब कुछ भूलाकर तुमको ख़ुदा माना
गैरों की खातिर अपनों से मुख मोड़ा है।।

#11
छोड़ कर सबसे यूं रिश्ता तोड़ कर
चले जाओगे तुम यादों को जोड़ कर
शुरू होगा यादों का सुहाना सफर
अपनों पर बरसा यह कैसा कहर।।
#12
रूठे हो तो अब मान भी जाओ
अपनो को इस कद्र ना सताओ
अपनों से भला रूठ के कहां जाओगे
यादों का सफर है तुम सदा याद आओगे।।
बहुत सी बातें ऐसी होती है जो हमरे मन को विभेद कर जाती है और दिल हमारा मजबूर हो जाता है लेकिन यादें हमेशा हमारे साथ रहती है जिस पर किसी का कोई पहरा नहीं है।
यादों पर शायरी
*1
हमें परवाह नहीं ज़माने की कहने दो
हमें यादों के हसीन शहर में रहने दो।।
*2
भुल जाएं जो हसीन लम्हें तेरी याद के
तेरे बिन कितने तन्हा रहे बिना बात के।।
*3
यादों का सफर हमने अकेले में ही काट लिया
बचा जो मेरा ग़म वह भी खुदा के साथ बांट लिया।।
*4
खुद को तराशते-तराशते खुदा से दूर हो गए
जाने क्या हवा रही कि हम मजबूत हो गए।।
*5
मुझे खुद की बातें सुनकर तकलीफ़ होती है
बता मेरे खुदा क्या मुझे देख तेरी आंखें रोती है।।
*6
यादों का सफर अकेले चलना तय है
कभी ना मानो हार जीवन का सार यही है।।
*7
खुशियों का सफर सच्चा होना चाहिए
जीवन में हमसफर अच्छा होना चाहिए।।
*8
यह वादें यह इरादे यह अब बेफिजूल बातें हैं
तेरे अपने पन का अहसास बाक़ी तेरी यादें हैं।।
*9
मिले जो राहें सिर्फ तेरे नाम की
उन पर सफर हमने भी किया है।।
तेरी मोहब्बत की खातिर हमने
अक्सर कड़वाहट का घूट पिया है।।
Now take your business online in the best Hostinger plan in which you get a free domain along with hosting for one year and their technical spot is also very good and it is also the cheapest.
Click here.
Read more….. Click
First kiss shayari
Your blog is a true hidden gem on the internet. Your thoughtful analysis and in-depth commentary set you apart from the crowd. Keep up the excellent work!
“I appreciate the detailed explanation, very helpful!”
My brother suggested I might like this website He was totally right This post actually made my day You cannt imagine just how much time I had spent for this information Thanks
Fantastic site Lots of helpful information here I am sending it to some friends ans additionally sharing in delicious And of course thanks for your effort
Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post
Wow superb blog layout How long have you been blogging for you make blogging look easy The overall look of your site is magnificent as well as the content