Attitude batein

बातें बनाना भी एक कला है यह कलाकारी सबके पास नहीं होती जिनके पास होती है उनका attitude लोगों से हटके होता है हर किसी का अपना अंदाज़ है और अपना अंदाज़ मैं सब जीते है और जो नज़रिया होता है सबका अलग होता है सबकी अलग-अलग सोच होती है एक पते की बात बताऊं तो सुनो आप लंबे समय तक नाटक नहीं कर सकते लेकिन आपका जो एटीट्यूड होगा वो सबके सामने आ ही जाता है।

आज बातें बनाने के एटीट्यूड के बारे में मैं बात करेंगे क्या आप जानते है शब्दों के सटीक प्रयोग से आप किसी को भी अपने वश में कर सकते हैं लेकिन यहां हम शायरी के माध्यम से अपनी बातें और अपने एटीट्यूड को जाहिर करने की कोशिश कर attitude batein बनाएंगे। चलिए शुरू करते हैं बातें –

 

“मुलाक़ात एक ही नज़र में,घायल बनाती है

  यह अदा है हमारी सबको दीवाना बनाती है।”

Meeting at a glance wounds

This style of ours makes everyone crazy.


“जानता हूं महफ़िलों में किस्से हमारे ही होते हैं

हम रहते हैं सरफरोश , दुनिया वाले कहते हैं।”

I know the stories in the gatherings are about us only.

We live a proud life, the people of the world say.


Attitude bate

दिल लगाना क्या आता है तुम्हें, हमको ना किसी की फ़िक्र है

एटीट्यूड बातें बनानी आती है हमें, महफिलों में सिर्फ हमारा जिक्र है।

Do you know how to love, we don’t care about anyone

We know how to make attitude talks, only we are mentioned in gatherings.


“एटीट्यूड बातें अपनी थोड़ा खास है, बातों मे भी अपने मिठास है

हम जहां-जहां भी जाते हैं,लोग हमारे नाम से महफिलें सजाते हैं “

Attitude and talk are a bit special,even talk has its own sweetness.

Wherever we go, people organize parties in our name.


Read more shayari lover click


अपनी बातों को रख लूं तुम्हें, तेरे हर सवाल का जवाब हूं मैं

तेरे होने का एहसास पैदा करती है एटीट्यूड भरी बातें मेरी।

I will keep my words to you, I am the answer to all your questions.

My attitude filled talks create the feeling of your presence.


तेरी हरेक मुलाकात खास है ,

बातें शुरु एटीट्यूड की बात है।

खफा हो क्यों बताना मुझे

मौका मिले तो आजमाना मुझे।

Every meeting with you is special,

Things start with attitude

tell me why you are angey

If I get a chance, I will try it.



attitude batein

सबसे अलग अपना एटिट्यूड रखते हैं

सरफरोश है हम सबसे कहते है

हमें महफ़िलों का शौक नहीं

हम दिल में अपने तुफ़ान रखते हैं।

Have a different attitude than everyone else

We tell everyone that he is Sarfarosh

we are not fond of parties

We keep our storms in our hearts.



मेरा होंसला मेरी उम्मीदों से बढ़कर है

ऐसा ही एटीट्यूड रखते हैं हम

मेरी निगाहों में चमक है अहसास है

तुम जानते नहीं मुझमें खास बात है।

my courage exceeds my expectations

We have the same attitude

There is a sparkle in my eyes, there is a feeling

You don’t know there is something special about me.


मेरी आंखों में तूफान है

जो रूकने का नाम नहीं लेता

जब चलती हूं अपने एटिट्यूड में

काफ़िला निकल जाता है।

there is a storm in my eyes

who refuses to stop

When I walk with my attitude

The convoy leaves.


हर कदम आगे बढ़ता रहा और

एटीट्यूड गज़ब का रखते है हम

मुश्किलों से भी घबराते नहीं है

जनाब ज़िन्दगी जीते हैं हम।

Every step forward and

We have a great attitude

Not afraid even of difficulties

Dear we live life.


Read more attitude shayari click

Best hosting plan with free domain and cheapest prise click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *