Bedardi Shayari ||बेदर्दी शायरी

कहते हैं मोहब्बत दर्द की दास्तान है लोग बड़े बेदर्दी से दिल को तोड़ते हैं, या बदले मैं सिर्फ दर्द देते हैं बात यह नहीं है कि लोग बेवकूफ होते हैं जनाब प्यार का बुखार तो अच्छे-अच्छे की हवा टाइट कर सकती है बस फिर क्या तुम बेवकूफ बन जाते हो या सामने से आपका मज़ाक उड़ाया जाता है। आप मजाक का पात्र बन जाते हैं एक तरफ आपका प्यार होता है दूसरी तरफ जमाना और आप दोनों तरफ से फंस जाते हैं कोई आपको समझना ही नहीं चाहता फिर आप समझते हो कि कितना बेदर्दी जमाना है खास कर वो जिसे तुम सबसे ज्यादा प्यार करते हो दिल से मानते हो सही बात है वही दिल को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाता है जो दिल के सबसे करीब होता है ऐसे में बेदर्दी शायरी जन्म लेती है और महफ़िल को गमगीन कर देती है चलिए शुरू करते हैं – Bedardi shayari


बड़ी बेदर्दी से दिल तोड़ दिया तुमने

ना पूछा कभी मेरे ग़म का ठिकाना

क़त्ल मेरी मोहब्बत का होता रहा है

और खुद को समझाने का ना मिला बहाना।

bedardi shayari

You broke my heart very cruelly

Never asked me the whereabouts of my sorrow

My love is getting murder

And couldn’t find any excuse to broke explain myself.

 


Behaya ladki shayari

लड़किया तो गहनों के समान होती है लेकिन सबसे मुख्य गहना तो उनका राज ,शर्म और हया है तो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है लेकिन इसके विपरीत कुछ लड़कियां बड़ी मनचली अय्यास होती है जो अपने लटके-झटके मारने कि अदाओं कि बिजली बिखेरती नजर आ जाती है जहां बबाल होना तो लाज़मी है ही जाता है।ऐसी बेहया लड़कियों के लिए Behaya shayari

बेहया लड़की है वो,नखरे है खास

अक्सर इशारों में करती है बात

देखता हूं उनके लहराते बाल

मार्केट में आते ही मंच जाता बबाल।

She is a naughty girl, her tantrums are special

often talks through gestures

I see their wavy hair

The stage went wild as soon as it came to the market. 


Begana shayari

बेगानापन आपको अपनों से दूर कर सकता है और अपना बनाना भी एक कला है जिसके माध्यम से आप बातों से किसी भी इंसान को मोह सकते हो और अपना बना सकते हैं यदि आप ऐसा करना नहीं जानते तो भी आप अपनों के साथ में भी बेगाने हो जाओगे, इसलिए आप रिश्ते को निभाना सीखो और ऐसे लोगों के लिए है Begana shayari

तेरी मोहब्बत से बेगाना हूं मैं

तुमने कब माना दीवाना हूं मैं

हुआ महफ़िल से दूर बेगाना मैं

बेगाना बनकर भी तेरा दीवाना हूं मैं।

bedardi shayari hindi

I am a stranger to your love

When did you accept that I am craz

I am a stranger away from the gathering

Despite being a stranger, I am crazy about you.


chidchidapan shayari

चिचिदचिदापन हमेशा आदत ही नहीं होता कभी-कभी जब हम किसी को अपनी भावना नहीं समझा पाते तो भी यह उत्पन्न हो जाता है या खुद गुस्से में भर लेते हैं तो यह समस्या आती है जब हम खुद से ही नाराज़ हो जाते हैं या किसी के ऊपर फिर दूसरे पर भी चिल्लाते हैं तो ये रवैया हमें बुरा बना देता है या फिर चिड़चिड़ापन से हमारे अपनों को तकलीफ़ होती है उसको इस शायरी के मध्यम से एहसास करा कर हम उनकी चिड़चिड़ाहट को दूर करने की कोशिश कर सकते हैं chidchidapan shayari मध्यम से 

जब तुम कभी चिड़चिड़ेपन में होते सवार

 लगती हो पराई तुम लगती हो बेहिसाब

थोड़ी समझ अपनी बढ़ा लो तुम

थूक दो गुस्सा क्यों बैठी हो गुमसुम।

bedardi shayari

whenever you feel irritable

You seem like a stranger, you seem like a stranger

increase your understanding a little

Spit out your anger, why are you sitting silent.

 


blind shayari

 

ज़िन्दगी हैरान है दिल मेरा अंधा है, मोहब्बत भी गजब का धंधा है

ना प्यास लगती है ना खाने की फुर्सत है,जब देखो मुहब्बत में मंदा है।

Life is surprising, my heart is blind, love is also a strange business.

Neither do I feel thirsty nor have time to eat, when you see I am in love



shayari site map click

अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन ले जाये hostinger के साथ बस एक click 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *