Diwali Par Shayari
Diwali par shayari से पहले हम जानेंगे कि आख़िर दिवाली क्यों मनाई जाती है,हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है यह कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता हैं माना जाता है इस दिन श्रीराम चन्द्र जी चौदह वर्ष का वनवास काट कर अयोध्या लौटे थे तभी से उनके घर आने की खुशी में पूरे राज्य को दियों की रोशनी से प्रज्वलित किया गया उस समय से ही दिवाली के रूप में यह त्योहार पूरे भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है-
और लोग आपस में एक दूसरों को बधाई देते हैं- बधाई को और भी आकर्षक बनाने के लिए Diwali par shayari बधाई को और भी आकर्षक और मनमोहक बना देती है।
चलिए शुरू करते हैं – दिवाली पर शायरी
दीवाली का त्योहार है योजन कोई खास बनाई जाए
आप सच्चे हितैषी है मेरे क्यों ना diwali par shayari सुनाई जाए।
Diwali wishes in hindi shayari
“फूलों से घर को सजाया हमने
चारों ओर दीपों की भरमार है
आपको ढेरों बधाई और शुभकामनाएं
दीवाली का त्योहार है ‘हेप्पी दीवाली’!
“जगमग हुआ सारा जहां,आसियाना अपना
चारों तरफ बहार ही बहार है
तुमको दिल से बधाई हो
दिवाली का यह त्योहार है।”
“जगमग हुआ है सारा मोहल्ला
आतिशबाज़ी की गूंज में झूम उठा
चारों तरफ हर्ष और उल्लास
मुबारक हो दिवाली का त्योहार है।”
Happy Diwali _Raj
Diwali par shayari
लेकर खुशियां आईं दीवाली
चारों ओर जश्न और बहार है
बांटें सबको खुशियों की फुलझड़ी
यह दिपावली का त्योहार है ।
मुंह मीठा कर लो इस बार, आया है दिवाली का त्यौहार
यारो आओ हम मिल कर जश्न मनाएंगे
छोड़ेंगे आतिशबाजी बम पटाखा फुलझड़ी जलाएंगे
आओ मिलकर हम दिवाली का त्यौहार मनाएंगे।
ख़ुशी का त्यौहार है यादों की सौगात है,
अपनों के अपनेपन का साथ है,
बम पटाखा साथ लड्डू बर्फी की मिठास है,
ढेरों शुभकामनए आपको ये दिवाली का त्यौहार है
“Happy deepawali”
damdaar shayari click