Love Hindi shayari

सुना है love ईश्वर अल्ला की इबादत होता है और जब प्रेम की बात हो तो एक बेचनी सी दिल में हिलोरे से लेने लगती है और जहन में लाखों सवाल आते हैं और मन गुनगुनाते लगता है कभी गाने के रूप में तो कभी लव शायरी,शायरी के रूप में मुख से निकल आती है

love hindi shayari कम शब्दों में अपनी भावनाओं को व्यक्त का एक असरदार तरीके हो सकता है ज्यादा कुछ नहीं थोड़ी हिम्मत बढ़ाईए और हाथ में गुलाब लेकर हल्की सी स्माइल और अदा के साथ अभी थोड़ा रूकें और मस्तानी अदा में खुद को बयां करें।

“खोकर कर तेरी बातों में

वक्त का पता नहीं चलता

मैं ढूंढता हूं तेरी निगाहों में खुदको

लेकिन कोई निशा नहीं मिलता।”

“लाख दगा ही सही

बेशक तेरी निगाहों में बुरा हूं मैं

तेरे दिवाना सरफिरा ही सही

बिन तेरे अधुरा हूं मैं ।”

 

“मिलो जब हमसे पहली बार

तो दिल खोल के मिलना

हम चुरा लेते हैं आंखों का काजल

बनावट को छोड़ हकीकत में मिलना।”

“समझ लूं  तुमको ही पहली पसंद

और तेरे ख्यालों में कर दूं खुद को मैं बन्द

क्या अपनी बेहतरीन लाईफ होगी

मैं बनुगा तेरा दुल्हा बनुगा तेरी पहली पसंद।”

“Like हो तुम मुझे 

दिल में तुम हो रानी

रहो तुम मेरे पास

और सुनाऊं तुम्हें कहानी।”

“बहुत मौके मिलेंगे तुमको

ज़िन्दगी के दौर में हम चलतें है

होती है अनकही अधूरी बातें

और हम तेरी यादों में रहते हैं।”

“क्या तुमको कोई ख़बर है

shayari for lover है

बड़े प्यार लगते हो तुम जाओ कह दिया 

तू ही मेरा हम सफर है।”

 

” Shayari are lover हो गई

तुम्हें छोड़ कर सबको खबर हो गई

बातों ही बातों में आजमाईश हो गई

तेरे साथ जीने की ख़्वाहिश हो गई।”

 

read more click here

 

 

 

7 thoughts on “love Hindi shayari”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *