What shayari

what shayari, एक मुक्तक है “शायरी” जो २ पंक्तियों के माध्यम से अपनी बात को समझाने कि कोशिश करती है और पूरे सार को पद विधा के रूप में परिभाषित करती है।

जब हम कभी किसी महफ़िल में होते हैं और हमें अपनी बात को शायरी के माध्यम से बताने कि कोशिश करते हैं और महफ़िल में रंग जमाने की कोशिश करते हैं।

तो शायरी खुद लबों पर आ जाती है-

 

“वो महफ़िल में हैं,हमारी नजरों के सामने

उनकी हंसी में कशिश है, क्या तुम पहचाने।”

“He is in the gathering, in front of our eyes.

There is charm in his laughter, do you recognize it?

 

“छोड़ दो उस बात को,मैं कहता हूं अब जाने दो

उतर आओ मेरी मोहब्बत में,अब तुम ना बहानें दो”

“Leave that thing aside, I say let it go now

Come in my love, now don’t give excuses.”


“करीब मेरे तुम रही,नजरों के इशारे कुछ और कहते है

तुम्हें शायद मालूम नहीं,हम सिर्फ तेरे दिल में रहते हैं।”

“You are close to me, the gestures of the eyes say something else.”

You probably don’t know, we live only in your heart.”


“शायद तुम्हें अभी मालूम नहीं है ‘राज’

नज़रों के ईशारे तो सब बयां करते हैं।

Maybe you don’t know the secret yet

Eye gestures tell everything.


“लिख लिया क्या शायरी में,

हमने सब लिखा डायरी में”

“What have you written in poetry,

We wrote everything in the diary.



What shayari

शायरी मेरी दिल से निकलती है लाखों दिलों को छू जाए

पढ़ो ध्यान से तो तुम ,तो तुम्हें भी पढ़ कर मजा आ जाए।

 

Poetry comes from my heart and touches millions of hearts.

Read carefully, so you too can enjoy reading.


जुबां से हर बात निकले,मोहब्बत के किस्से कह रही है

कोई खुबसूरत तारीफ तेरी,अरे यही तो शायरी है।

 

Everything comes out of my mouth, telling stories of love.

Some beautiful praise for you, this is poetry.


हर लेखक को लिखने की आदत होती है या आप समझ सकते हो कि अलग प्रकार के लोग होते हैं जिनका नज़रिया लोगों से अलग होता है।उसी तरह से मैं भी एक लेखक हूं और “मेरा दिल” मेरी प्यारी पुस्तक है जिसमें बेहतर शायरियों का संग्रह है जो आपको जल्द ही आपको “PDF book” रूप में मिलेगी,शायर प्रेमियों के लिए यह एक बेहतर पुस्तक साबित हो सकती है।यदि आप इसको लेने के इच्छुक हैं तो होम पेज पर मेसेज छोड़ सकते हैं।


shayari website

“मेरा दिल” मेरी एक डायरी है

इसमे लिखी अनेकों अनेक शायरी है

अच्छी लगे पढ़कर बताना मुझे

इसमें दिल से लिखी बातें हमारी  है।

“My Heart” is a diary of mine

There are many poems written in it

If you like it, let me know after reading it

Our heart’s thoughts are written in it.


मेरी यादों की एक डायरी है,

जिसमें लिखी शायरी है

खोल कर रख दिया दिल हमने

इससे जुड़ी यादें हमारी है।

 

There is a diary of my memories,

in which poetry is written

We opened our hearts

We have memories related to this.


शायर का अंदाज है शायरी में

बातें दिल से निकल कर

जुबां तक आ जाती है

दीवाने दिल को शायर बनाती है।

The poet’s style is in poetry

things from the heart

comes to the tongue

A crazy person turns the heart into a poet.


shayari on ishare

क्या है शायरी बता भी दो

हो मुक्तक तो सुना ही दो

स्वछन्द होती है यह शायरी

समझ आए तो समझा ही दो।

Tell me what is poetry?

yes muktak at least tell me

This poetry is free

If you understand, please explain.


क्या है शायरी,कवि कि कल्पना है शायरी

दिल की बातें जो लवों से निकले वो है शायरी।

What is poetry, poetry is the poet’s imagination.

The words of the heart that come out of love are poetry.


 

more click here

 


Shayari with Img… read more click

hostinger के साथ अपनी वेबसाइट को online ले जाये बस एक click साथ ही एक फ्री डोमेन पाएं

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *